गदरपुर। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार को राजस्व,कृषि संख्यिकी टीम के साथ तहसील गदरपुर के ग्राम मसीत में किसान के खेत में पहुॅचकर अपने सामने क्रॉप कटिंग का कार्य करवाया। उन्होंने किसान से बोये गये बीज, फसल उत्पादन हेतु उपयोग में लाये गये उर्वरकों, कीटनाशकों, सिंचाई आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सीडीओ ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसल का औसत उत्पादन व उपज के आकड़े तैयार किये जाते हैं।इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल,ग्राम प्रधान पति हॉजी रिजवान हुसैन सहित ग्रामीवासी आदि मौजूद रहे।







