Spread the love


गदरपुर । एकम सनातन भारत दल के कार्यकर्ता छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाने के लिए बड़ी संख्या में ग्राम सूरजपुर न, एक में विजया पांडे के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ,आर के महाजन ने छत्रपति शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिवाजी का पूरा नाम शिवाजी राज भोसले, माता का नाम जीजाबाई व पिता का नाम शाह जी भोंसले था। उनका जन्म 19 फरवरी 1630 को महाराष्ट्र में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था मां जीजाबाई ने शिवाजी को विभिन्न धर्म ग्रंथो एवं अन्य महापुरुषों के बारे में जानकारी दी।शिवाजी छापामार युद्ध की कला में पारंगत थे उन्होंने लगातार मुगल शासको से युद्ध करते हुए अपना साम्राज्य बढ़ाया, 1674 में शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ तथा वाराणसी से बुलाए गए ब्राह्मणों के द्वारा उनको छत्रपति की उपाधि प्रदान की गई,उन्होंने बताया कि भारत को हिंदुओं का राष्ट्र घोषित करने के लिए उन्होंने हिंदवी साम्राज्य की स्थापना की 1680 में बीमारी के चलते 50 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया । इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शंकर शर्मा,डॉ,आरके महाजन हरचरण सिंह चन्ना,राजकुमार नैय्यर,विजया पांडे,मुकेश फौगाट, सोनू सैनी,पूजा पांडे,अमरजीत, इंदिरा देवी,गोपाल कश्यप,सागर सिंह,नोनी राम सैनी,आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page