Spread the love

देहरादून उत्तराखंड में एक और विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों ने अलग-अलग कैंडिडेट से एक लाख से लेकर 10 लाख रुपए वसूल कर योजनाबद्ध तरीके धोखाधड़ी की है. सिंगापुर और कनाडा जैसे यूरोपीय देशों में भेजने के नाम ठगी के शिकार युवक-युवतियां देहरादून के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उनके जैसे कई अलग-अलग राज्यों के लोगों से इसी तरह विदेश भेजने के नाम पर वर्क वीजा का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई है। वही देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों इस तरह का कई मामला प्रकाश में आया है जिसमें ठगी करने वाले लोग अलग-अलग कंपनी बना लेते हैं और लोगों को विदेश भेजने के नाम पर भारी भरकम रकम उठा लेते हैं शिकायतकर्ता ने मुकदमा दर्ज कर दिया है अब मुकदमे के आधार पर जो भी व्यक्ति ठगी कर रहे हैं उनको पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है और पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी

You cannot copy content of this page