Spread the love

  चंपावत जिले की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है सोमवार को लोहाघाट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र पुनेठा उर्फ राजू भैया व लोगों ने कहा चंपावत जिले में चार एसडीएम तैनात रहते हैं लेकिन वर्तमान में जिले में एकमात्र एसडीएम नितेश डांगर तैनात है जिन्हें पूरा जिला संभालना पड़ रहा है राजू भैया ने कहा बनबसा से लेकर घाट पनार लोहाघाट से लेकर बालिक व पंचेश्वर से लेकर रीठासाहिब तक की जनता एसडीएम की कमी के चलते परेशान है लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है कई जरूरी काम लटक गए हैं उन्होंने कहा जनता दूर-दूर से पैसा खर्च कर अपनी समस्याओ के समाधान के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचती है लेकिन एसडीएम के न होने से उन्हें बिना समस्याओं के समाधान के बैरंग वापस लौटना पड़ा है राजू भैया ने कहा आज मुख्यमंत्री के जिले में एसडीएम की तैनाती न होना काफी गंभीर मामला है उन्होंने कहा लोहाघाट व चंपावत के एसडीएम के ट्रांसफर के बाद एसडीएम की तैनाती नहीं की गई तथा टनकपुर एसडीएम को भी ट्रेनिंग में भेज दिया गया है जिले में एकमात्र तहसीलदार तैनात है डीएम चंपावत भी ट्रेनिंग में भेज दिए गए हैं प्रभारी डीएम जिले का कार्यभार संभाल रहे हैं कहा आदर्श जिला चंपावत में अधिकारियों की भारी कमी चल रही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द चंपावत जिले में एसडीएम व तहसीलदारों की तैनाती कर जनता को राहत पहुंचाने की मांग की है
Bite: राजेंद्र पुनेठा सामाजिक कार्यकर्ता लोहाघाट

You cannot copy content of this page