Spread the love


गदरपुर । ग्राम अमृत नगर नं.1 के गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किए गए 30 दिवसीय गुरमत कैंप का बच्चों द्वारा किए गए शब्द कीर्तन,कविता,लेक्चर एवं अरदास के उपरांत पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया । आयोजित कैंप में गुरुमुखी,
अक्षर ज्ञान,गुरबाणी पाठ, इतिहास,सिख सिद्धांत,सिख रहित मर्यादा,कविता गायन का प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान एसजीपीसी श्री अमृतसर के उत्तराखंड काशीपुर प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन से ही बच्चों को धर्म की शिक्षा एवं गुरमुखी अक्षर ज्ञान प्रदान करना आवश्यक है ताकि वह आने वाले समय में सभ्य नागरिक बनकर सिख धर्म के सिद्धांतों से अवगत होकर देश धर्म एवं समाज भलाई के कार्यों में अग्रणी हो सकें । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना के गदरपुर इंचार्ज दविंदर सिंघ ने शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया वहीं उन्होंने बच्चों को स्वस्थ जीवन के लिए योग की कुछ क्रियाओं का भी ज्ञान दिया । इस दौरान ग्रंथी भाई कुलदीप सिंह, हरदीप कौर एवं लवप्रीत कौर द्वारा कैंप में निरंतर प्रशिक्षण कार्य की सेवाएं दिए जाने पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा विशेष रूप से सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसके अलावा भाई गुरदयाल सिंह ,महेंद्र पाल सिंह ,हरजिंदर सिंह एवं देवेंद्र सिंघ को शिविर में विशेष सहयोग दिए जाने पर सम्मानित किया गया।अरदास के उपरांत धर्म प्रचार कमेटी द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रमाण पत्र एवं मैडलों का वितरण किया गया । इस अवसर पर पूरन सिंह, शबेग सिंह ,सुखविंदर सिंह ,दलेर सिंह, गुर्रणवीर सिंह, लखविंदर सिंह ,जितेंद्र सिंह, लखविंदर कौर ,हरजिंदर कौर, जसविंदर कौर,अवतार कौर, चरणजीत कौर,अमरजीत कौर, बलविंदर कौर,राज कौर,सिमरजीत कौर,दर्शो कौर,लवप्रीत कौर,यशदीप कौर, पवनदीप कौर,एकमजोत सिंह, हर्षवीर सिंह,राजपाल सिंह, तनवीर सिंह,एशप्रीत कौर, सहित अन्य संगत शामिल रही ।

You cannot copy content of this page