Spread the love

भारतीय बजरंग दल ने आतंकवादियों का पुतला फूंका।
गदरपुर । सेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी कर सेना के तीन जवानों की हत्या से आक्रोशित भारतीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हजारीलाल पेट्रोल पंप के निकट आतंकवादियों का पुतला फूंक कर रोष जताया।
जानकारी के अनुसार कश्मीर में गुलमर्ग क्षेत्र में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी कर सेना के तीन जवानों की गत दिवस हत्या कर दी थी।
जम्मू कश्मीर में सेना पर आतंकवादियों द्वारा लगातार होने वाले हमलों से दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए।
भारतीय बजरंग दल कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष सचिन बठला के नेतृत्व में हजारीलाल पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी पोषित आतंकवादियों के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी की ।उसके उपरांत पुतले में आग लगा दी । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर के महाजन ने कहा कि अब अति हो गई है, आखिर हम कब तक अपने वीर जवानों को इस तरह खोते रहेंगे तथा कितनी माताओं की कोख सूनी होती रहेगी।अब समय की मांग है कि केंद्र सरकार भारतीय सेना को खुली छूट दे तभी हम आतंकवाद का सफाया कर सकते हैं।इस अवसर पर डॉ आर के महाजन,सचिन बटला,हरचरण चन्ना,सुभाष वाधवा,अमरीक सिंह,कुंवर सिंह,डॉ अभिजीत , जयप्रकाश चंद्रा,विपिन कश्यप, गोपाल कश्यप,सोनू मल्लाह,अजय रावत,अजय सैनी पंडित रामकुमार,रमेश कंबोज,जगदीश कंबोज,कपिल सिंह सहित अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You missed

You cannot copy content of this page