Spread the love

गदरपुर । श्री अमृतसर नगर एवं दरबार साहिब अमृतसर गोल्डन टेंपल की स्थापना करने वाले श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व पर गूलरभोज रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बच्चों को उबले हुए चने एवं शरबत का प्रसाद वितरित किया गया । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चौहान ने अध्यक्षता करते हुए गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू भुड्डी ने गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी को उनके आदर्शो पर चलने का आहवान किया । वहीं बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की । कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र सिंघ ने बताया कि चूना मंडी लाहौर में वर्तमान पाकिस्तान में गुरु रामदास जी का प्रकाश हुआ बचपन में माता-पिता के गुजर जाने के कारण बुजुर्ग नानी द्वारा पालन पोषण किया गया । बाल्यकाल अवस्था में गुरु रामदास ने उबले हुए चने बेचकर जीवन बिताया। भगवान की कृपा से आने वाले समय में लाहौर से चलकर गोइंदवाल साहिब पहुंचे और बावली की सेवा करने के साथ गुरु की कृपा के पात्र बने, तीसरे गुरु अमरदास जी ने उन्हें अपना दामाद भी बनाया और आने वाले समय में उन्हें चौथे गुरु की पदवी देकर श्री अमृतसर नगर बसाने की प्रेरणा दी जहां आज दिन रात गुरबाणी कीर्तन के साथ लाखों लोग रोजाना गुरु का लंगर प्राप्त करके तृप्त होते हैं । कार्यक्रम समापन के उपरांत योग शिक्षक महेंद्र छाबड़ा ने‌ सभी बच्चों को नित्य प्रति थोड़ा सा समय अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए योग करने का आह्वान किया । इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू भुड्डी,भाजपा नेता नरेश हुड़िया,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता परमजीत कौर ने स्कूल स्टाफ को स्मृति चिन्ह और बच्चों को चने का प्रसाद और मीठा जल वितरण किया । इस मौके पर शिक्षिका नरगिस ,रितिका, जुलेखा ,निशा के अलावा सरस्वती व सिमरन कौर सहित बच्चे मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page