गदरपुर । ईदे मिलादुन्नबी त्योहार के दौरान 16 सितंबर को निकाले जाने वाले जुलूस में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने,दोपहिया वाहनों से स्टंट बाजी ना करने, यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने पारंपरिक रूट में ही जुलूस शांतिपूर्वक किए जाने का आह्वान किया। इस मौके पर एल आई यू के मोहम्मद रिजवान, एसआई कपिल कंबोज, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, शराफत अली मंसूरी, विजेंद्र कुमार ,डॉक्टर शकील ,मोहम्मद अशरफ, कारी मुबारक अली, बलदेव कुमार, मोहम्मद आलम, अहमद अली तिवारी, बृजेश बिल्लन,अमरजीत सिंह ,नवजोत सिंह, अजीत शर्मा, सावेश पाशा, रविंद्र कुमार, फहीम, करीमुल्ला, मोहम्मद अशरफ, मुंत्याज अली, मनोज देवराड़ी, किशोर सामंत, मयंक ,संदीप कुमार ,संजय चौधरी, संजीव वर्मा ,विजेंद्र पाल मलिक, संजीव गंगवार सहित अनेकों नागरिक मौजूद रहे।








