
गदरपुर। सेवा सुरक्षा और मित्रता का दम भरने वाले पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 के एक घर में देह व्यापार का कारोबार किये जाने का ताजा मामला प्रकाश में आया है। सरेआम चल रहे अनैतिक कार्यों की भनक लगते ही लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुँचे वार्डवासियों ने घर में घुसकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त युवक, युवतिओ समेत एक अधेड़ व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया,जब एक घर में कुछ अज्ञात युवक युवतियाँ संदिग्ध अवस्था में मिले, सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने घर में घुसकर दो युवकों,तीन युवतियों समेत एक अधेड़ व्यक्ति को रंगरलिया मनाते दबोच लिया।वार्डवासियों ने जब इस संबंध में पूछताछ की तो आरोपियों ने देह व्यापार को अंजाम देने की बात को कबूल करते हुए उन्हें छोड़ देने की बात कही। धीरे-धीरे देह व्यापार की सूचना पूरे वार्ड में आग की तरफ फैल गई और घटनास्थल पर महिला और पुरुषों की भारी भीड़ जुटने लगी तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक जितेंद्र मेहरा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे यहां पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली और सभी आरोपियों को अपने साथ थाने ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। जिस मकान में इस अनैतिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा था वह किसी बाहरी व्यक्ति का है हैरानी की बात तो यह है कि जिस स्थान पर अनैतिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा था वह महज थाने से कुछ ही दूरी पर है। परंतु इसके बावजूद भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
पुलिस ने कुछ युवक और युवतियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ के बाद तीन व्यक्तियों को जेल और युवतियों को परिजनों के हवाले कर दिया
सीओ बाजपुर विभव सैनी ने बताया जो तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी


पुलिस की नाक के नीचे नगर के बीच में हो रहा देह व्यापार का धंधा, पुलिस तंत्र पर बड़ा सवाल जन प्रतिनिधियों पर भी उठ रहे सवाल
गदरपुर। मंगलवार को नगर के बीच वार्ड नंबर 11 में वार्ड वासियों ने मिलकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है ऐसे में इस तरह की गतिविधियों की जानकारी स्थानीय पुलिस को कई माह बाद मिलना उनकी मुखबिरी और सूचना तंत्र पर कई तरह के सवाल खड़े करता है।आपको बता दें कि गदरपुर थाना क्षेत्र में कई विद्यालय संचालित हो रहे हैं जहां आसपास के क्षेत्र के युवा व युवती शिक्षा अध्ययन करने आते हैं, लेकिन इस तरह की गतिविधियों के संचालन होने से उनकी शिक्षा के साथ-साथ उनके निजी जीवन पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा। यह घटना समाज के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि किस तरह से नगर के बीच इस अनैतिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। यह घटना पुलिस और समाज के लिए एक जिम्मेदारी भी है कि इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाए और उन लोगों को सजा दिलाई जाए जो इन अवैध गतिविधियों में लिप्त है। आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से एक और जानकारी सामने आ रही है कि नगर के एक गेस्ट हाउस में भी आये दिन नाबालिग युवक युवतियों को आते जाते देखा जाता है लेकिन पुलिस प्रशासन उस पर भी आंखे मूंदे बैठा पड़ा है।
़








