सावधान! हर तरफ भ्रष्टाचार है आपके द्वारा दी गई शिकायत की सुनवाई की संभावना नहीं है।


गदरपुर । ग्राम बलखेड़ा नेशनल हाईवे ७४ के किनारे शौचालय अभी तैयार भी नही हुआ कि ठेकेदार का घोटाला दिखने भी लग गया है लेकिन शासन से लीपापोती करके ठेकेदार का भुगतान भी हो जाएगा क्योंकि ऐसे भ्रष्ट ठेकेदारों के सिर पर सत्ताधारियों के कुछ लोगों का वरदहस्त होता है और इस घोटाले पर कोई जांच भी नही होगी पता नही ऐसे ठेकेदारों को लूट की रोटी केसे पच जाती है?क्षेत्र के जागरूक किसानों द्वारा गदरपुर के एस डी एम साहब से निवेदन किया है कि इस घोटाले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट भी किया जाए शिकायतकर्ता के रूप में जागरूक किसान विक्रम सिंह गोराया ने ओके भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जो शौचालय बनाया जा रहा है जिसकी दीवार और पिलर तथा छत के बीच में कई जगह पर आई दरार को ठेकेदार द्वारा भर दिया गया है जिसका स्वरूप टेढ़ा-मेढ़ा पिलर और छत के अलावा टेढ़ी-मेढ़ी दीवार का भराव अभी भी देखा जा सकता है जिसकी जांच होनी अति आवश्यक है। वहीं कई अन्य स्थानों पर भी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें मानकों की अनदखी किये जाने पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करते हुए ऐसे भ्रष्ट ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए ।







