Spread the love

गदरपुर। प्रेम प्रसंग के चलते दूसरे समुदाय के युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने वाली महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रामपुर (यूपी) के थाना स्वार के ग्राम रसूलपुर निवासी अशरा ने दो माह पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते वार्ड चार इंद्र विहार कॉलोनी निवासी अर्जुन रावत के साथ कोर्ट मैरिज की थी।अशरा के परिजनों ने कोर्ट मैरिज का विरोध किया और उसे धमकाते रहते थे।अशरा ने स्वयं अपनी,पति अर्जुन रावत और अपने ससुराल वालों की जान माल को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट से मदद की गुहार लगाई थी। 22 अप्रैल को अशरा का भाई फिरोज और दानिश उससे मिलने के बहाने अपने
मजराशीला गदरपुर में रहने वाले मौसा इस्माइल और उस्मान के साथ अर्जुन रावत के घर आ धमके। उन्होंने अशरा के साथ मारपीट की। उसकी तहरीर पर पुलिस ने ग्राम रसूलपुर निवासी उसके चाचा अफसर अली,राजू, बाबू,लियाकत,अख्तर और ग्राम गदरपुरा थाना गदरपुर में रहने वाले ममेरे भाई साबिर,राशिद, जाहिद,उवैश और अयान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

You cannot copy content of this page