Spread the love

रुद्रपुर। अटरिया मन्दिर में शराब पीकर पहुंचे युवक ने मन्दिर पदाधिकारियों के साथ की गाली-गालोच व मारपीट व उसी दौरान मन्दिर कार्यालय में बैठे पूर्व सभासद के साथ भी धक्का मुक्की कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का एक मामला सामने आया है जिसके तुरन्त बाद ही मौके पर श्री अटरिया देवी बैष्णों धर्म सभा (रजि.) के प्रबंधक/ सचिव अरविन्द शर्मा के द्वारा पुलिस को मौके पर बुलाकर युवक को पुलिस के हिरासत में दे दिया।ज्ञात रहे  कि श्री अटरिया देवी वैष्णों धर्म सभा (रजि.) के प्रबंधक/ सचिव अरविन्द शर्मा ने पुलिस को सौपी तहरीर में कहा कि प्राचीन श्री अटरिया एवं ऐतिहासिक मेला हर वर्ष चैत्रा मास में श्री अटरिया देवी मंदिर परिसर में मेला लगता है वर्तमान समय में माता का डोला दिनांक 05.04.2025 को रम्पुरा मंदिर से धर्मिक अनुष्ठान एवं रीति रिवाज के साथ जगतपुरा मंदिर में आ चुका है जहां प्रतिदिन श्रद्वालुओं द्वारा माता के दर्शन किए जाते हैं वही मेले के सफल आयोजन के लिए ही मंदिर के पास एक प्रबंधक/सचिव कार्यालय भी बना रखा है जिसमें मेला व श्री अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा (रजि.) के अन्य पदाधिकारी भी बैठते हैं दिनांक 6.4.2025 को दोपहर लगभग 12ः00 की घटना है मन्दिर परिसर के कार्यालय में कमेटी के पंकज गौड़ व रम्पुरा वार्ड न.21 के पूर्व सभासद हरपाल सिंह समेत मन्दिर के कर्मचारी बैठे थे उसी दौरान एक युवक जितेंद्र श्रीवास्तव शराब पीकर कार्यालय में आया और अरविन्द शर्मा को गंदी-गंदी गालियां देने और बोला की पण्डित कहा है उसे बुलाओं मुझे बात करनी है तभी हरपाल सिंह द्वारा उसका परिचय पूछा और उससे गाली न देने को कहा तभी उक्त युवक उनसे गाली गलौच करने लगा जब हरपाल सिंह ने उक्त युवक से बाहर जाने को कहा तो युवक भड़क गया और उनको जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उनको भी गाली देने लगा और मारने की नियत से आगे बढ़ा उसके तुरन्त ही पकंज गौड़ बीच में आ गये और उसके बाहर जाने को कहा तो उनसे भी अपशब्द बोलते हुए गली गालोच करने लगा और बोला पंडित को बुला उससे मुझे बात करनी है जब पंकज गौड़ ने उसे गलत शब्दों का उपयोग न करने को कहा तो वह पंकज गौड़ पर हाथापाई पर उतारू हो गया जिसके दौरान उनकी शर्ट फट गई इसी दौरान मौके पर पहुंचे मंदिर कमेटी के प्रबंधक/सचिव अरविंद शर्मा ने जब पूरे मामले की जानकारी ली तो उक्त व्यक्ति भड़क कर उनसे भी गाली गलौज वह अपशब्द प्रयोग करने लगा तभी अरविंद शर्मा के द्वारा उक्त युवक को तुरंत मेले में मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया।

You cannot copy content of this page