Spread the love


गदरपुर । पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर में करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम के तहत सहायक समाज कल्याण अधिकारी गदरपुर श्री चंद्र प्रकाश द्वारा बच्चों को व्याख्यान दिया गया। हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर श्रीमती चांदनी द्वारा पोक्सो एक्ट के तहत बच्चों को विशेष जानकारी दी,साथ ही काउंसलर स्मिता ने बच्चों की विभिन्न विषयों पर काउंसलिंग की। तत्पश्चात थानाध्यक्ष गदरपुर श्री जसवीर सिंह चौहान द्वारा बच्चों को ट्रैफिक नियमों के विषय में जानकारी दी । उप निरीक्षक बसंत कुमार द्वारा ट्रैफिक के नियमों पर व्याख्यान देकर यातायात सुरक्षा के उपाय बताए गए जिसमें बच्चों को बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई। कार्यक्रम लगभग डेढ़ घंटा चला जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र,प्रधानाचार्य श्री परशुराम दिवाकर ,देवकीनंदन भट्ट, पुष्कर सिंह बिष्ट,अश्विनी शुक्ला,विवेक कुमार,डॉ शांतनु त्यागी,डॉक्टर
सुरेंद्र जैन ,डॉक्टर जयंत शाह,
मनोज राय,पूजा मैडम,ज्योति मैडम,जगदीश पंत,चंद्रेश पाल, सदानंद राय,दीपक शर्मा,अनिल सिंह,राकेश श्रीवास्तव,सुरेंद्र सिंह,नवीन चौधरी तथा सोनू मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन देवकीनंदन भट्ट द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page