जसपुर -जसपुर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विडियो वैन और संकल्प पत्र अभियान के माध्यम से विधान सभा जसपुर के ग्राम ध्यान नगर, नारायणपुर, गोराफॉर्म शिवराजपुर पट्टी, हलदुआ, श्याम नगर, बाबर खेड़ा, हरियावाला, सर्वरखेड़ा आदि स्थानों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान के अंतर्गत एलईडी के माध्यम से पार्टी का प्रचार किया गया और गांवों में जाकर विकसित भारत संकल्प के सुझावों को लिया गया वीडियो वाहन के संयोजक के रूप में रवि साहनी मंडल महामंत्री भाजपा ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में बीजेपी के पक्ष में भारी मतदान करने जा रही है और विपक्ष नाम की कहीं भी किसी प्रकार की चर्चा नहीं है नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारी बहुमत से जीतने वाले हैं। ग्रामों में कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए जिसमें अभिषेक आर्य दीपक गिरी थानेश्वर, मुकेश कुमार,प्रसाद अनुज शर्मा, जितेंद्र यादव मीडिया प्रभारी, विजय बाठला, पवन बाठला,डॉक्टर वापी साना, अनूप सिंह, सत्यपाल सिंह, प्रधान उमेश वाल्मीकि, जाहिद हुसैन मोहम्मद अजीम प्रधान इकरार क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिक गौरव त्यागी गोलू इंतजार अली गुरनाम सिंह आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।








