
खबर पड़ताल


सितारगंज छठ महापर्व के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक आस्था के सम्मान में एक ऐतिहासिक पहल की गई है। कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा के सहयोग से बैगुल नदी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप भव्य छठ घाट एवं नदी में उतरने के लिए आकर्षक एवं सुरक्षित सीढ़ियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। यह घाट न केवल श्रद्धालुओं के लिए सुविधा प्रदान करेगा बल्कि क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
हर वर्ष छठ पर्व के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां सूर्य उपासना और स्नान के लिए पहुंचते हैं, परंतु उचित व्यवस्था के अभाव में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मंत्री श्री बहुगुणा की संवेदनशील पहल से अब श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुंदर घाट की सुविधा मिलेगी। निर्माण कार्य शुरू होते ही स्थानीय लोगों में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई है।
नगरवासियों, श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने इस जनकल्याणकारी कदम के लिए मंत्री सौरभ बहुगुणा का हृदय से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यह कदम न केवल धार्मिक आस्था का सम्मान है बल्कि क्षेत्र में पर्यटन और सामाजिक एकता को भी मजबूत करेगा।निश्चित ही यह छठ घाट सितारगंज क्षेत्र में श्रद्धा, संस्कृति और विकास का एक अद्भुत प्रतीक बनेगा।












