Spread the love

रामनगर के ग्राम चोरपानी के समीप स्थित सती कॉलोनी के समीप बगीचे के किनारे रहने वाले 9 वर्षीय एक किशोर पर गुलदार ने अचानक हमला बोलते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया,वही घर में मौजूद इस किशोर के 12 वर्ष से बड़े भाई ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार के मुंह में फसे अपने भाई की टांग को देखकर गुलदार के सर पर डंडे से कई बार कर गुलदार को भगा दिया जिससे यह नाबालिक किशोर अपने बड़े भाई की बहादुरी से गुलदार का शिकार होने से बच गया, आपको बता दें कि गुलदार के हमले में घायल 9 वर्षीय जयवीर का परिवार चोरपानी घर के पास समीप में स्थित में किसी कार्य से गये थे तथा घर में जयवीर व उसका बड़ा भाई 12 वर्षीय देव कुमार मौजूद थे, देव ने बताया कि जब उसका छोटा भाई घर के बाहर की लाइट जलाने अपनी झोपड़ी पर पहुंचा तो झोपड़ी के बाहर खाट के नीचे बंधे उनके पालतू कुत्ते पर गुलदार ने हमला बोल रहा था, कुत्ते की आवाज सुनकर जयवीर जैसे ही गुलदार के चुंगल से अपने कुत्ते को बचाने के लिए उसे खोलने का प्रयास किया तभी गुलदार ने जयवीर पर हमला बोल दिया, जयवीर में जैसे ही शोर मचाया तो घर में मौजूद उसका 12 वर्षीय भाई देव कुमार बाहर आया और उसने देखा कि उसके भाई की टांग को गुलदार ने अपने मुंह में दबा रखा है इसी बीच देव ने हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए घर के अंदर से डंडा लाकर गुलदार के सिर पर कई बार कर दिए ,इसके बाद गुलदार उसके भाई को घायल कर बगीचे की ओर भाग गया, गुलदार के हमले में घायल जयवीर के हाथ और पैरों में नाखूनों से गहरे घाव बन गए इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल किशोर को छुट्टी दे दी ,वहीं घटना के बाद गुलदार के आतंकों को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है और उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है, इसके साथ ही बहादुर बच्चे देव द्वारा गुलदार के साथ किए गए संघर्ष के बाद अपने भाई की जान बचाने की भी जमकर प्रशंसा की जा रही है।

You cannot copy content of this page