
खटीमा नगर के जाने माने वरिष्ठ व्यापारी जशोधर भट्ट का शव सुजिया गांव में नाले किनारे मिलने की सूचना से नगर में सनसनी फैल गई। ज्ञात हो कि जशोधर भट्ट जो कि पेशे से प्रॉपर्टी डीलर होने के साथ ही नगर में एक अस्पताल एवं गारमेंट व्यवसाय भी चलते थे। नगर के एक जाने-माने व्यवसायी थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जशोधर भट्ट मंगलवार की सुबह अपनी बाइक से ऑफिस जाने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद उनका शव सुजिया गांव में नाले किनारे झाड़ियां में खून से लटपथ अवस्था में एक बकरी चराने वाले व्यक्ति के द्वारा देखा गया। शव के पास ही एक पिस्टल पड़ी थी और उनकी बाइक भी खड़ी थी। इस घटना की सूचना उसके द्वारा ग्राम प्रधान को दी गई ग्राम प्रधान के द्वारा तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसआई किशोर पंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल पर बेरीकेटीग कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से शख्स संकलन कर शाम के समय मृतक जशोधर भट्ट के सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार प्रथम दृश्य से यह घटना आत्महत्या लग रही है मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मृतक ने स्वयं अपनी इच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना के उपरांत मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है फिलहाल खटीमा नगर के प्रमुख व्यवसायी के रूप में जाने वाले जशोधर भट्ट की मृत्यु की खबर से खटीमा क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं।










