गदरपुर। आढ़ती व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष डा.अनिल कुमार डब्बू से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने गदरपुर नवीन मंडी में शेष बची 20 दुकानों का शीघ्र आवंटन करने व अन्य सुविधायें उपलब्ध करवाये जाने की मांग की। इस संबंध में अध्यक्ष ने शीघ्र आवंटन करने का आश्वासन दिया। अनाज मंडी गदरपुर के आढ़ती व्यापारी भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ व्यापारी अशोक हुड़िया,पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुम्बर एवं आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल गगनेजा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल रुद्रपुर मंडी परिषद कार्यालय में अध्यक्ष डा.अनिल कुमार डब्बू से मिला। आढ़ती व्यापारियों ने कहा कि नव निर्मित अनाज मंडी में 100 दुकानें प्रस्तावित थी जिसमें 80 दुकानों का आवंटन कर दिया गया था। लेकिन अभी शेष 20 दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया है जिससे व्यापारियों को दुकानें न मिलने के कारण कारोबार करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। व्यापारियों का कहना था कि 80 दुकानों के आवंटन के उपरान्त शेष व्यापारियों को भी शीघ्र दुकानें दिये जाने का आश्वासन दिया गया था इस बात को करीब छह माह बीत गये है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी,जबकि दुकानों का निर्माण हो चुका है। व्यापारियों ने शीघ्र आवंटन किये जाने को कहा। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि शेष दुकानं के आवंटन के लिए शीघ्र ही एक कमेटी का गठन कर दुकानें आवंटन की जायेगी। इस मौके पर आढ़ती व्यापारियों में टीकम खेड़ा,राजेश बजाज, मुकेश भुसरी,विशाल भुड्डी,अरुण छाबड़ा,विरेन्द्र बठला,धीरज कुमार,अशोक जयसवाल,सतीश छाबड़ा,संजीव धीर,अशोक बजाज,मनोज गांधी,कपिल गण्डा,सुमित खेड़ा आदि शामिल थे।







