Spread the love


काठगोदाम क्षेत्र के जगन्नाथ कॉलोनी स्थित इंस्पिरेशन स्कूल के समीप पैदल चलने वालों के लिए बना मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। रास्ते की हालत इतनी खराब है कि उस पर चलना जोखिम भरा हो गया है। जगह-जगह टूटे हुए हिस्से, उखड़ी हुई सतह और गड्ढों के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है।स्थानीय निवासियों के अनुसार यह मार्ग कॉलोनी के लोगों के साथ-साथ स्कूल आने-जाने वाले सैकड़ों बच्चों के लिए मुख्य रास्ता है। रोज़ाना छोटे-छोटे बच्चे, अभिभावक और बुजुर्ग इसी रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। बारिश के दौरान स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जिससे फिसलने और गिरने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक मरम्मत का कोई ठोस कार्य शुरू नहीं किया गया है। प्रशासन की उदासीनता से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि पैदल मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से पहले ही समस्या का समाधान हो सके। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर

You cannot copy content of this page