
विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया गया मरीजो का उपचार दिव्यांगों के बने दिव्यांग प्रमाण पत्र।


जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ।
जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार व सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान के दिशा निर्देश पर जिले में चल रहे स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार 19 सितंबर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में बृहद मेला हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में दूर-दूर क्षेत्र से आए सैकड़ो लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष चंपावत आनंद सिंह अधिकारी , विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख लोहाघाट महेंद्र ढेक व पालिका अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा ने किया। कहा सरकार के द्वारा दूरस्थ क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है ।जिसका लाभ दूरस्थ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। कहा इसी प्रकार के शिविर दूरस्थ क्षेत्र में भी लगाए जाएंगे उन्होंने इस जन कल्याणकारी स्वास्थ्य मेले के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार व सीएमओ डॉक्टर देवेश चौहान को धन्यवाद दिया। सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान व लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी ने बताया आज बृहद स्वास्थ्य मेले का लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में आयोजन किया गया। कहा स्वास्थ्य मेले में दिव्यांगों की जांच कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ , ईएनटी सर्जन ,मनोरोग विशेषज्ञ ,आई सर्जन, फिजिशियन व अन्य चिकित्सकों के द्वारा अपनी सेवाएं दूर-दूर क्षेत्र से आए सैकड़ो मरीजो को दी गई कहा शिविर में एक्सरे की सुविधा, टीबी की जांच के साथ साथ अन्य जांचों की सुविधा भी मरीजो को दी गई। कहा दूर-दूर क्षेत्र से आए सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। सीएमओ डॉक्टर चौहान ने कहा इस प्रकार के शिविर जिले के अन्य क्षेत्रों में भी लगाए जाने हैं उन्होंने जनता से इन शिविरों का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ लेने की अपील की।स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु दूर दूर क्षेत्र से बड़ी तादात में दिव्यांग पहुंचे हुए थे तो वही पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा की बेटी सहित युवाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान किया तथा अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। वहीं क्षेत्रीय जनता के द्वारा भी शिविर लगाने के लिए सरकार, जिलाधिकारी चंपावत व स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया गया। स्वास्थ्य मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, होम्योपैथिक विभाग, आशा कार्यकर्ताओ के द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई।








