अंडर 14 व 17 बालक/बालिका प्रतियोगिता हुई मौर्य अकादमी अमरपुरी के खेल मैदान में
गदरपुर । खेल महाकुंभ के अंतर्गत न्याय पंचायत बराखेड़ा के अंडर 14 और 17 की बालक वर्ग प्रतियोगिता मौर्य एकेडमी गदरपुर में संपन्न हुई ।जिसमें एथलेटिक्स अंडर 14 आयु वर्ग बालक वर्ग में 60 मी दौड़ में अब्दुल रहमान अंसारी प्रथम, 600 मीटर दौड़ में अब्दुल रहमान खान प्रथम ,लंबी कूद में अब्दुल रहमान अंसारी प्रथम, ऊंची कूद में शिवाजी मंडेला प्रथम, गोला फेक में कीर्ति दीप कंबोज प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 खो-खो प्रतियोगिता में यूनिक पब्लिक स्कूल सकैनिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंडर 17 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में निष्कर्ष भटेजा प्रथम, 200 मीटर दौड़ में अंशु राहा प्रथम, 800 मीटर दौड़ में हरीश पाल प्रथम ,1500 मीटर दौड़ में ऋषभ कुमार प्रथम, लंबी कूद में निष्कर्ष भटेजा प्रथम ,गोला फेक में आर्यन सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 आयु वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एसएस पी एकेडमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।न्याय पंचायत बराखेड़ा खेल महाकुंभ के संयोजक श्री मुन्नालाल राजपूत, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया द्वारा सभी खेलों में स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वक (बेसिक) नूर आलम ,ब्लॉक खेल समन्वयक (माध्यमिक) डीपी सिंह ,लता सैनी ,दिनेश उप्रेती, कविता वर्मा ,प्रशांत कुमार अनामिका ,शालिनी शर्मा ,मौर्य अकादमी के एमडी आनंद कुमार मौर्य उपस्थित रहे।











