Spread the love


खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य से एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 24 february 2025 को U-17 बालक हॉकी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री नरेश दुर्गापाल जी, नगर अयुक्त नगर निगम रुद्रपुर द्वारा किया गया। जिसमें उनके द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया एवं खिलाडियों को शुभआशिष दिया गया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी उधम सिंह नगर, श्री मोहित सहायक प्रशिक्षक, श्री रघुवीर सिंह virk सहायक प्रशिक्षक, श्री हरीश राम सहायक प्रशिक्षक श्री सतनाम बाला खेलों इंडिया प्रशिक्षक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l
आज के खेले गए मैच के परिणाम– आज का पहला मैच रुद्रपुर स्टेडियम तथा इ.एम.आर.एस. बाजपूर के मध्य खेला गया, जिसमें रुद्रपुर स्टेडियम 4-0 से विजय रहा l दूसरा मैच रुद्रपुर स्टेडियम तथा खटीमा ke मध्य खेला गया, जिसमें रुद्रपुर स्टेडियम 1-0 से विजय रहा l इसी क्रम में आज का तीसरा मैच खटीमा एवं इ.एम.आर.एस. बाजपूर के मध्य खेला गया जिसमें बाजपूर 5-0 से विजय रहा l चौथा मैच रुद्रपुर स्टेडियम एवं काशीपुर स्टेडियम ke मध्य खेला गया, जिसमें रुद्रपुर स्टेडियम 4-1 से विजय रही l
प्रतियोगिता के निर्णायक श्री अंकित सैनी, श्री विवेक शर्मा, श्री रितिक एवं श्री बॉबी रहे l

You cannot copy content of this page