Spread the love

रूद्रपुर जैसे कि आप सभी को ज्ञात है कि हर वर्ष देश में 14 अप्रैल को भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। बाबासाहेब के नाम से मशहूर अंबेडकर एक महान चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ, बहुभाषी वक्ता, संपादक, पत्रकार थे। यह दिन केवल एक जयंती नहीं बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और संविधान की भावना का उत्सव है।

इसी अवसर में और बाबा साहेब की 134वें की जयंती के समारोह का आयोजन में आंबेडकर मैदान रुद्रपुर में किया गया । हमारे BOBSCSTEWA रुद्रपुर क्षेत्र एवं हल्द्वानी क्षेत्र द्वारा इस आयोजन में आम जनता और भीम सेना के लिए पेय व्यवस्था की गई, जिसकी सभी ने प्रशंसा की ।

हमारे रुद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव जान चंद जी को कोटि कोटि धन्यवाद ,जिनकी मेहनत और कार्यकुशलता की वजह से हम आज के समारोह में BOBSCSTEWA रुद्रपुर और हल्द्वानी क्षेत्र ने इस दिन को सफल बनाया ।

हमारे साथी स्टाफ रुद्रपुर क्षेत्र से आकाश, भास्कर और भागवत शरण का विशेष योगदान रहा ।

You cannot copy content of this page