
रुद्रपुरआज बैंक ऑफ बड़ौदा के रुद्रपुर में स्थित नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय रुद्रपुर का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक श्री लाल सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। अपने उच्बोधन में बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री लाल सिंह जी ने कहा कि व्यवसाय के अतिरिक्त हम सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी है। बैंक का मूल मंत्र ग्राहक सेवा है। बैंक अपनी सेवाओं के डिजिटलाइजेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। बैंक कर्मियों को नियमित समय पर कार्य पूर्ण करते हुए, ग्राहक सेवा पर जोर देने को कहा। टर्नअराउंड टाइम महत्वपूर्ण है इसका हर स्तर पर पालन होना चाहिये। इसके साथ ग्राहकों की शिकायतों का त्वरित निवारण करने पर जोर दिया जो की बैंक की जीरो टॉलरेंस निति के अंतर्गत आता है। बड़ौदा स्वरोज़गार विकास संस्थान को क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयों के ग्राहकों की बढ़ोतरी करने की सलाह दी। बैंक का उद्देश्य अनुपालनता के साथ व्यवसाय विकास है | इसे हर बैंक कर्मी को अक्षरसः अपने दैनिक बैंकिग कार्यों में संज्ञान में लाना चाहिये । वर्तमान में मौजूदा ग्राहकों एवं नए ग्राहकों के साथ संपर्क पहल बनाने के साथ बैंक की नयी बालू खातों एवं बचत खातों की स्कीमों को ग्राहकों तक पहुंचाने पर जोर दिया।क्षेत्रीय प्रमुख श्री मिहिर कुमार झा, सहायक महाप्रबंधक के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अतिधियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री एम अनिल महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, श्री अभय कुमार अग्रवाल उपमहाप्रबंधक, श्री पी.एस. नेगी उपमहाप्रबंधक, श्री बी. आर. धीमान उपमहाप्रबंधक श्री निखिल मोहन प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नैनीताल बैंक, श्री समीर ओझा क्षेत्रीय प्रमुख हल्द्वानी, संतोष कुमार पांडेय उप क्षेत्रीय प्रमुख सहित विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक तथा क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ़ भी उपस्थित रहे।












