
गदरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत गदरपुर मंडल द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु की कामना की। गदरपुर मंडल द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान कर मानवता की सेवा का उदाहरण पेश किया। इस अवसर पर लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करना था, बल्कि समाज में सेवा और मानवता की भावना को भी बढ़ावा देना था। गदरपुर मंडल द्वारा इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया जा रहा है। रक्तदान शिविर के आयोजन में गदरपुर मंडल के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की और अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया। इस आयोजन की सफलता के लिए मंडल के सदस्यों और रक्तदाताओं को बधाई दी जा रही है। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा,पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर, नरेश हुड़िया,परमजीत सिंह,अश्विनी कुमार,कपिल गंडा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।










