
गदरपुर। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मौर्य एकेडमी अमरपुरी गदरपुर में बालक वर्ग की प्राथमिक और जूनियर स्तर की प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मौर्य अकादमी के एमडी आनंद कुमार द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। आनंद कुमार ने अपने संबोधन ने बताया है प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अपने यहां कंप्यूटर सेंटर और अकादमी में निशुल्क प्रशिक्षण देने का वादा किया है।
प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में अभय प्रथम, 100 मीटर दौड़ में राहुल जोशी प्रथम ,200 मीटर दौड़ में अरमान प्रथम,400 मीटर दौड़ में अर्पण प्रथम और लंबी कूद में अंश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्राथमिक स्तर के कबड्डी प्रतियोगिता में जिज्ञासा पब्लिक स्कूल गोविंदपुर की टीम विजेता तथा जीपीएस आनंद खेड़ा 2 की टीम उप विजेता रही। प्राथमिक वर्ग के खो खो प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय संपतपुर की टीम विजेता तथा विद्या पब्लिक स्कूल गोविंदपुर की टीम उपविजेता रही।
जूनियर स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में दीपक प्रथम, 200 मीटर दौड़ में प्रिंस प्रथम ,400 मीटर दौड़ में आदित्य प्रथम ,600 मीटर दौड़ में वंश पवार प्रथम ,चक्का फेंक में गुरमीत प्रथम, गोला फेंक में अश्वनी सिंह प्रथम ,लंबी कूद में नरेंद्र कुमार प्रथम, ऊंची कूद में दीपक प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जूनियर वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में रूद्र पब्लिक स्कूल विजेता तथा विद्या पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही। जूनियर स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर गूलरभोज विजेता तथा मदर लाजवंती पब्लिक स्कूल उपविजेता रही ।
इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक नूर आलम ने बताया है कि प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा । कल बालिका वर्ग की प्राथमिक और जूनियर स्तर की प्रतियोगिता संपन्न सुबह 9:00 से होगी निर्णायक की भूमिका में उमेश जोशी अशोक चौहान, रवि बिष्ट, बृजेश दुबे दिनेश उप्रेती, धर्मेंद्र कुमार ,विनीता यादव, राजकुमार शर्मा, संजय कुशवाहा,आकांक्षा, सुरेश जोशी, संदीप सिंह राघवेंद्र कुमार, संजीव कुमार,
राजेश कुमार विश्वास, कुंदन लाल कौशिक में निर्णयक की भूमिका निभाई।










