Spread the love

ज्येष्ठ उप प्रमुख कवलजीत कौर, कनिष्ठ उप प्रमुख रीमा गाईन भी हुई विजयी

गदरपुर। गदरपुर से ब्लाक प्रमुख की प्रतिष्ठित सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योति ग्रोवर विजयी हुई। वहीं भाजपा समर्थित ज्येष्ठ उप प्रमुख में कवलजीत कौर, कनिष्ठ उप प्रमुख में रीमा गाईन विजय हुई। ज्योति ग्रोवर को 40 बीडीसी सदस्यों के 22 मत मिले, ज्येष्ठ उप प्रमुख कवलजीत कौर को 22 एवं कनिष्ठ उप प्रमुख रीमा पाईन को भी 22 मत मिले। ब्लाक प्रमुख ज्योति ग्रोवर के विजयी होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी और एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। वही मौके पर पहुंचे रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा द्वारा सभी को शुभकामनाएं देने के साथ सभी का आभार जताया । उल्लेखनीय हो,ब्लाक कार्यालय में सुबह 10 बजे से ब्लाक प्रमुख,ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के लिए मतदान भारी एवं रुक-रुक कर चल रही वर्षा के चलते शुरु हुआ। मतदान स्थल से 200 मीटर तक थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस तैनात की गयी और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये। सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक भी मतदान स्थल पर मौजूद रहे और उनके दिशा निर्देश पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गयी। सूत्रों के मुताबिक एक घंटे में करीब एक दर्जन बीडीसी सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। करीब दो बजे तक 40 सदस्यों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सोशल मीडिया को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा मतदान स्थल तक जाने की अनुमति नहीं दी गयी,उनको पहले गेट पर ही रोक दिया। वहीं जिलाधिकारी द्वारा भी मतदान के दौरान निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मतदान शांतिपूर्वक होने के बाद तीन बजे मतगणना प्रारम्भ हुई। करीब आधे धंटे बाद परिणाम सामने आया तो ज्योति ग्रोवर मतगणना स्थल से बाहर आयी और उन्होंने मीडिया के सामने 22 मत मिलने की बात कही और 4 मतो से विजयी हुई। इसके बाद ज्योति ग्रोवर के काफी संख्या में समर्थक पहुंचे गये और भाजपा जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे। समर्थकों द्वारा जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी भी की गयी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा पहुंचे और उन्होंने कहा कि ज्योति ग्रोवर के विजयी होने पर भाजपा की बहुत बड़ी जीत हुई और लोकतंत्र की विजयी हुई है। वहीं ज्योति ग्रोवर के पति एवं भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत सभी बीडीसी सदस्यों एवं जनता की जीत है। उन्होंने कहा, सभी सदस्यों को साथ लेकर विकास कार्य करवाये जायेंगे। वहीं ज्येष्ठ उप ब्नाक प्रमुख पर विजय हुई कवल जीत कौर ने कहा कि उनकी जीत सभी की जीत है और वह विकास कार्य में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ेगें। कवलजीत कौर के पति एवं पूर्व ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी,उन्होंने सभी का आभार जताया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर,पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुम्बर,राजेश डावर, कपिल गण्डा,राजेश गुम्बर मिन्नी, तिलकराज गंभीर,नरेश गण्डा, मनोज डाबर,राजीव ग्रोवर,
आत्मजीत सिंह,परमजीत सिंह, संजय चौधरी,मुनी भुसरी, अभिषेक गुंबर,दीपक गण्डा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं लोग मौजूद थे। जीत का जश्न मनाते हुए ज्योति ग्रोवर एवं उनके पति प्रीत ग्रोवर के नेतृत्व में ब्लॉक कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए जुलूस निकाला गया, मार्ग में लोगों द्वारा फूल मालाओं एवं मिष्ठान वितरण के साथ ज्योति ग्रोवर का स्वागत किया गया।

You cannot copy content of this page