गदरपुर । नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर द्वारा देहरादून पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करके अपनी जीत की शुभकामनाएं प्रदान की । ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर के साथ ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख कवलजीत कौर एवं कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख रीमा पाइक द्वारा मुख्यमंत्री को मां सरस्वती की प्रतिमा, स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष प्रीत ग्रोवर शामिल रहे ।







