
गदरपुर । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर ने ग्राम पंचायत गिरधर नगर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत ग्राम गोपाल नगर में बलराम नगर रोड पर जंगली घास और झाड़ियां का सफाया किया गया । सार्वजनिक यात्री प्रतीक्षालय के पास जेसीबी की मदद से कूड़े के ढेर को हटवाया गया । यहां पर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रीत ग्रोवर,ग्राम प्रधान निशा वाधवा, रवीश वाधवा ,विशू मक्कड़, राजेंद्र मुरादिया, हरि शंकर, वीरेंद्र कुमार ग्रोवर, केतन कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।










