वहीं रैली के दौरान एंबुलेंस वाहन को भी सुरक्षित निकलवाया

गदरपुर। निकाय चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज गुम्बर मिंटू ने आज अपनी चुनावी रैली के दौरान एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। इस मौके पर उनके साथ 11 सभासद प्रत्याशियों और हजारों समर्थकों ने हिस्सा लिया। रोड शो ने क्षेत्र में चुनावी माहौल को गर्मा दिया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, भाजपा नेता अशोक हुंडिया, सुभाष गुम्बर, और रविंद्र बजाज, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों समेत अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया और अपना समर्थन व्यक्त किया। वहीं मनोज गुम्बर मिंटू ने अपने संबोधन में जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा, मुझे जिस तरह कासमर्थन और प्यार मिला है, उसके लिए मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देना और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।
वहीं रैली में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मिंटू गुम्बर की कार्यशैली की सराहना की जिसमें क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने जनसैलाब की ओर इशारा करते हुए कहा, की आज की भीड़ देखकर साफ हो गया है कि 525 तारीख को मनोज गुम्बर मिंटू जीत कर आएंगे और यह शहर को एक बेहतरीन नेतृत्व मिलेगा, वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र बजाज ने कहा की मनोज गुम्बर की कार्यशैली का सबको पता है। उन्हें किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।. के. महाजन ने मिंटू गुम्बर को एक बेहतरीन चेहरा बताते हुए कहा कि लोग उन पर विश्वास दिखाएंगे और उन्हें अपना समर्थन देंगे। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा, 25 तारीख को भाजपा का चेयरमैन शहर को मिलेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। भाजयुमो नगर अध्यक्ष मुनि भुसरी ने कहा, इसमें कोई शक नहीं ,चुनाव के दौरान भाजपा के सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव प्रचार में जुड़े हैं । रोड शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़ ने मनोज गुम्बर मिंटू के प्रति अपना समर्थन स्पष्ट रूप से जाहिर किया। समर्थकों का कहना है कि मिंटू की नेतृत्व क्षमता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें इस चुनाव में एक मजबूत उम्मीदवार बनाती है। रोड शो ने चुनावी प्रचार को नई ऊर्जा दी है, और 25 जनवरी को होने वाले चुनाव परिणाम को लेकर सभी की निगाहें टिकी हैं । इस मौके पर अशोक हुड़िया राजकुमार भुड्डी, सुभाष गुंबर ,अभिषेक गुंबर, मोहित अरोड़ा, राहुल अनेजा, कृष्ण अनेजा, ज्योति अरोड़ा, पूनम ग्रोवर, मानसी शर्मा सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे ।







