Spread the love

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश गुप्ता को सांसद अजय भट्ट द्वारा नगर पालिका परिषद किच्छा में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर राकेश गुप्ता ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पहुंचकर आशीर्वाद लिया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राकेश गुप्ता पार्टी के समर्पित और सक्रिय कार्यकर्ता हैं, जो लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में भाजपा की गतिविधियों को और मजबूती मिलेगी।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया ने भी राकेश गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि वे आगामी चुनावों में पार्टी को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस मौके पर नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने राकेश गुप्ता का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, निवर्तमान सभासद संदीप अरोड़ा, सतीश गुप्ता, क्रय-विक्रय समिति अध्यक्ष मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, प्रेम शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page