
पूर्व चेयरमैन अंजू भुड्ढी ने की चुनाव लड़ने की घोषणा


गदरपुर । उत्तराखंड में चल रहे निकाय चुनाव में गदरपुर में एक नया मोड़ उस समय आ गया जब पूर्व चेयरमैन अंजू भुड्ढी ने भी गदरपुर से पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी । ज्ञात हो कि निकाय चुनाव में हुए टिकट के बंटवारों में कांग्रेस छोड़कर कुछ माह पूर्व भाजपा में आए सभासद पर भाजपा ने पालिका अध्यक्ष पद के लिए दाव खेला, जिसके चलते बरसों से भारतीय जनता पार्टी की सेवा कर रहे प्रत्याशियों में नाराजगी देखने को मिली रही है जिसका एक समाचार भी पिछले दिनों प्रकाशित किया गया था उसी टिकट वितरण से नाराज होकर आवास विकास की रहने वाली पूर्व पालिका अध्यक्ष अंजू भुड्डी ने निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है आपको बता दें कि अंजू भुड्डी पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष रही है और बरसों से भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करती आ रही है अंजू भुड्डी के पति राकेश भुड्ढी बंटी ने बताया कि वह निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं हालांकि वह किस दल से चुनाव लड़ेंगी या निर्दलीय ही चुनाव मैदान में आएंगी अभी इस पर उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन एक बात तो सच है अंजू भुड्डी के चुनाव मैदान में आने से गदरपुर की राजनीति में एक नया मोड़ आने की सुगबुगाहट हो रही है । क्या अंजू भुड्डी भाजपा से बगावत करके चुनाव जीतने में कामयाब हो पाएंगी ? यह तो आने वाला समय ही बताएगा कई लोगों ने उनके इस निर्णय को उचित् बताया है।








