Spread the love


भाजपा नेता राजेश गुंबर मिन्नी के पुत्र कार्तिक से मारपीट पर हुआ बवाल
गदरपुर । एक होटल में खाना खाने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया तो मौके पर मौजूद लोगों ने समझा बुझाकर शांत करवा दिया था लेकिन कुछ देर बाद एक पक्ष के लोगों ने गूलरभोज मोड पर पहुंचकर दूसरे पक्ष के भाजपा नेता के बेटे के साथ मारपीट कर दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली इस बीच मारपीट करने वाले लोग मौके से भाग गए। घटना से गुस्साए भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर घेराव किया । मौके पर सीओ विभव सैनी,केलाखेड़ा थानाध्यक्ष अशोक कुमार और आसपास के थानों से भारी पुलिस फोर्स भी थाना गदरपुर पहुंच गई।शनिवार रात वार्ड नंबर 6 निवासी भाजपा नेता राजेश गुंबर का पुत्र कार्तिक गुंबर,
शिवम मनचंदा,अर्जुन मुंजाल और सत्यम गुंबर के साथ एक होटल में खाना खाने गया था खाना खाने के बाद लघु शंका करने के लिए सड़क किनारे गया। इस बीच वहां पर वार्ड नंबर चार निवासी गोपाल पपोला से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, इसके चलते दोनों में मारपीट होने लगी । मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर हटा दिया । कार्तिक ने मामले की सूचना अपने पिता राजेश गुंबर को दी तो वे अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गये । इस बीच गोपाल पपोला अपने भाई राजू पपोला और कुछ अन्य साथियों के साथ गूलरभोज मोड़ पर पहुंच गया,उन्होंने वहां लाठी डंडों से कार्तिक के साथ मारपीट शुरू कर दी ।कार्तिक के साथ मारपीट की जानकारी होने पर थाने में मौजूद राजेश गुंबर,थाने के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस के पहुंचने से पूर्व हमलावर भाग निकले,इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया।राजेश गुंबर का आरोप था कि पालिका चुनाव के दौरान भी उक्त लोगों ने मारपीट की थी उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की घटना को अंजाम दिया उनका कहना था जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक घेराव जारी रखा जाएगा। वहीं पुलिस द्वारा संयम का परिचय देते हुए बार-बार लोगों को थाना परिसर खाली करने का निवेदन किया जाता रहा, परंतु लोग तमाशबीन बनकर अड़े रहे । राजेश गुंबर द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहां पर भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर,पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर सहित‌ तमाम लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page