Spread the love


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज अपने दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे जहां लोहाघाट में पूर्व सीएम हरीश रावत के द्वारा भाजपा पर तीखे हमले किए गए। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा भाजपा ने जो उनके खिलाफ महा झूठ बोले है वह कल चंपावत में न्याय के देवता गोलू देव के मंदिर में प्रार्थना कर न्याय के लिए अर्जी लगाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा 2017 में भाजपा ने उनके खिलाफ झूठ बोला था कि हरीश रावत ने जुम्मे की छुट्टी की है ।2022 में हवा चलाई थी कि कांग्रेस आएगी तो प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोल दी जाएगी ।उन्होंने भाजपा के नेताओं से कहा वह दिखाएं कि वह आदेश कहा है कब जुम्मे की छुट्टी संस्थानों में हुई थी । कहा आज प्रदेश में भाजपा ने झूठ बोलकर जनता को बरगलाया है ।जनता महंगाई बेरोजगारी तथा मूलभूत समस्याओ से जूझ रही है और भाजपा जनता का ध्यान हटाने के लिए धर्म की राजनीति कर जनता को आपस में लड़ा रही है। भाजपा ने देश को बर्बाद कर दिया है। जनता के आशीर्वाद का भाजपा दुरुपयोग कर रही है।उन्होंने कहा भाजपा ने उनके खिलाफ दो महाझूठ बोले है उसके खिलाफ वह कल गोलू दरबार में अर्जी लगाने जा रहे हैं अब गोलू देव ही मामले में न्याय करेंगे। कहां जनता ने हीं बीजेपी को शीर्ष में पहुंचाया है और जनता ही भाजपा को पाताल में भी पहुंचाएगी।पूर्व सीएम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भाजपा की मनमानी के खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज उठाने की अपील की है।

You cannot copy content of this page