Spread the love

रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 05 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती कुसुम शर्मा जी के साथ जनसंपर्क अभियान शुरु किया और आने वाली 23 जनवरी को समस्त देवतुल्य जनता से भाजपा हित में मतदान करने हेतु अपील की ।।
मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और अपनी योजनाओं और वादों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए काम करने का भरोसा दिलाया। उनकी इस पहल का उद्देश्य लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना और उनके समर्थन को सुनिश्चित करना है। जनसंपर्क अभियान में उन्होंने अपने चुनावी एजेंडे पर जोर दिया और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस दौरान साथ में वार्ड 05 से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती कुसुम शर्मा जीपत्नी श्री राधे शर्मा जी निवर्तमान मेयर श्री रामपाल जी जिला अध्यक्ष श्री कमल जिंदल जी बिट्टू चौहान चंदन सक्सेना विपुल नारंग निमित्त शर्मा आदेश भारद्वाज नरेंद्र चौहान अमन विर्क हरेंद्र शर्मा कृष्णा शर्मा अशोक विश्वास राजन राठौर हरजीत राठी हरिश्चंद्र गायन सुब्रत सरकार मलाई विश्वास हरिन अधिकारी पियो सरकार एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।

You cannot copy content of this page