
गदरपुर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की कुमाऊं संयोजक अंजु भुडडी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष रुचि भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री रश्मि रस्तोगी के साथ वह स्वयं कुमायूं मंडल के एक सप्ताह के प्रवास पर रहेंगी ।
श्रीमती भुडडी ने बताया कि उनका 16 जनवरी से 22 जनवरी तक कुमायूं मंडल का प्रवास रहेगा , जिसके तहत 16 जनवरी को हल्द्वानी में की वोटरों एवं महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी
इसी तरह 17 जनवरी को संगठनात्मक जिला रानीखेत में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी रात्रि प्रवास अल्मोड़ा में रहेगा, 18 जनवरी को अल्मोड़ा में 11:00 बजे स्वयं सहायता समूह एवं की वोटर के साथ बैठक तथा 1:00 बजे भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी एवं रात्रि विश्राम बागेश्वर में रहेगा । 19 जनवरी को 11:00 बजे बागेश्वर में स्वयं सहायता समूह की बहनों के साथ बैठक एवं 1:00 बजे महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी तथा रात्रि विश्राम पिथौरागढ़ में किया जाएगा , 20 जनवरी को पिथौरागढ़ में 11:00 बजे स्वयं सहायता समूह एवं की वोटर तथा उसके बाद महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी तथा रात्रि विश्राम चंपावत में किया जाएगा
21 जनवरी को चंपावत में 11:00 बजे कार्यक्रम एवं उसके बाद जिला उधम सिंह नगर के लिए प्रस्थान किया जाएगा तथा उसी दिन खटीमा में थारू समाज के स्वयं सहायता समूह की बहनों से भेंट एवं उसके उपरांत महिला कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया जाएगा तथा रात्रि विश्राम खटीमा में ही किया जाएगा । 22 तारीख को संगठनात्मक जिला काशीपुर के महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी
श्रीमती अंजु भुडडी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे प्रवास में महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष रुचि भट्ट जी एवं प्रदेश महामंत्री रश्मि रस्तोगी का मार्गदर्शन कुमायूँ मंडल महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को मिलेगा
साथ ही साथ प्रदेश सरकार की एवं केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में भी महिला मोर्चे एवं स्वयं सहायता समूह तथा की वोटर के साथ संवाद किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार बनाने जा रही है ।










