गदरपुर । भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ज्योति अरोड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण किए जाने की खुशी में केक काटकर जश्न मनाया। वार्ड नंबर 10 में 1 प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में ज्योति अरोड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार देश की सरकार बनने जा रही है जिससे देशवासियों को बड़ी उम्मीदें हैं, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बहती रही है,उन्होंने आशा जताई कि आगामी कार्यकाल में भी देश पूरे विश्व में अग्रणी होकर विश्व गुरु बनेगा । इस मौके पर पूनम ग्रोवर, स्वदेश पर्रुथी,बबली शर्मा, ज्योति शर्मा, रिंकी हितकारी, अमनजोत कौर ,प्रभजोत कौर ,राजदीप कौर, सपना एवं सरिता मौजूद रहे ।







