काशीपुर। भाजपा नेता दीपक बाली ने अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सेकड़ो वर्षो के बाद ऐसा मौका मिला है जब अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम विराजमान होने वाले हैं हम सभी को मिलकर इस उत्सव को बड़े भाव के साथ मनाना चाहिए। उन्होने श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पूरे देश में सुख व समृद्धि की मंगलकामना की। इस दौरान श्री बाली द्वारा समस्त नगर वासियों से अपने घरों में रात्रि में दीपावली के तरह से डिपो उत्सव कर राम की प्राण प्रतिष्ठा में अपना सहयोग देने के लिए भी कहा गया।








