खेमपुर जिला पंचायत से प्रत्याशी हैं पूर्व ग्राम प्रधान सिल्की खेड़ा

गदरपुर । भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य पद हेतु खेमपुर 20 भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सिल्की खेड़ा को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर कई क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया । वहीं बुक्सा जनजाति के अध्यक्ष गोविंद सिंह जी द्वारा अपने साथियों के साथ भाजपा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्रीमती सिल्की खेड़ा जी के पक्ष में चुनावी रूपरेखा बनाई गई । इस अवसर पर जिला पंचायत खेमपुर 20 की प्रत्याशी सिल्की खेड़ा और उनके पति चंद्र खेड़ा ने नरेश हुड़िया एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि चंदर खेड़ा जी व सभी ग्रामवासी कार्यकर्ता वह सम्मानित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।






