Spread the love

पिथौरागढ़। जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने अपना दबदबा कायम रखते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर बिना मुकाबले जीत दर्ज की है। भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्री जितेंद्र प्रसाद जिला पंचायत अध्यक्ष और सुश्री दीपिका चुफाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए।

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तक किसी अन्य प्रत्याशी ने मैदान में उतरने की हिम्मत नहीं दिखाई, जिसके चलते दोनों नेताओं की जीत पक्की हो गई। इस जीत के साथ जिला पंचायत में भाजपा का नेतृत्व और सशक्त हो गया है।जितेंद्र प्रसाद लंबे समय से भाजपा संगठन में सक्रिय रहे हैं और बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, सुश्री दीपिका चुफाल अपने क्षेत्र में विकास और जनसेवा के लिए जानी जाती हैं।जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का फूलमालाओं से स्वागत किया और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।

You cannot copy content of this page