गदरपुर । ग्रामीण क्षेत्र रामनगर में आदर्श रामलीला कमेटी,रामनगर द्वारा आयोजित रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के पहुंचने परंतु कमेटी वालों के साथ साथ ग्राम वासियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। जिसके उपरांत गुंजन सुखीजा ने सभी ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि”प्रभु श्री राम जी के आदर्श को जीवन में उतारने का सभी रामभक्तो को प्रयत्न करते रहना चाहिए और यहां रामलीला में श्री राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों का कलाकारों द्वारा अलौकिक मंचन किया जा रहा है उसके लिए सभी कमेटी वालों और कलाकारों को बधाई।”रामलीला में कुंभकरण को नींद से उठाने का दृश्य चल रहा था जिस पर दर्शक अपना ध्यान केंद्रित कर आनंद ले रहे थे, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ अजय शर्मा, मलकीत,मिठठूकाम्बोज,अभिषेक राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







