Spread the love

सितारगंज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान सिख समुदाय पर कथित रूप से आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में रविवार को सितारगंज में बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। नगर के मुख्य चौक पर सैकड़ों की संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं और सिख समाज के लोगों ने रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सिख गुरुओं ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए जो अतुलनीय बलिदान दिए, उसी के कारण आज हिंदू समाज सुरक्षित है, ऐसे में किसी भी नेता द्वारा सिखों पर ‘12 बज गए’ जैसी तुच्छ टिप्पणी करना न केवल ऐतिहासिक त्याग का अपमान है, बल्कि सामाजिक सौहार्द पर भी आघात है। लोगों का कहना था कि यदि इतिहास में सिख गुरु हिंदुओं की रक्षा के लिए आगे न आते तो मुगल शासक पूरे समाज को जबरन धर्मांतरण की ओर धकेल देते। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि रावत के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में दर्जा राज्य मंत्री इकबाल सिंह लाडी, सतीश उपाध्याय, गुरदीप सिंह चौहान, प्रिंस माटा, विजय सलूजा, संदीप बाबा, सुखबीर सिंह बेदी, भोला जोशी, अमित रस्तोगी, सचिन गंगवार, अजय गुप्ता, नवीन भट्ट निराला, धर्मा देवी, जी.एस. वेदी, निर्मल सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और सिख समुदाय के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

You missed

You cannot copy content of this page