Spread the love


शक्तिफार्म नगर के मुख्य बाजार में भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, मुख्य प्रवक्ता अनिल चौहान एवं हिमांशु बिष्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद तालुकदार ने की। मंच से वक्ताओं ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सितारगंज मुकेश सनवाल, मंडल अध्यक्ष बरा रमेश बाबा, जिला उपाध्यक्ष शिखा हालदार, कृष्ण पद मंडल, विधान सरकार, विष्णु प्रमाणिक, अजय जायसवाल, जगदीश डालमिया, मयंक अग्रवाल, रविन्द्र खान, रमेश राय, संजय बाछाड़, तारक मंडल, प्रकाश राय, माखन मंडल, विपुल विश्वास, मनोज सरकार, राघव सिंह, प्रभाकर राय, मीना मजूमदार, सरस्वती बाला सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि वे भारतीय राजनीति में शालीनता, संवाद और सुशासन के प्रतीक थे। उनकी दूरदर्शी नीतियों और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाली सोच आज भी देश को दिशा देने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने अटल जी के विचारों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सम्मेलन देशभक्ति, विचार और प्रेरणा से ओतप्रोत वातावरण में संपन्न हुआ।

You cannot copy content of this page