गत 3 से 4 जनवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जनपद स्तरीय जूडो खेल का आयोजन रामपुर के शहीद- ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम बमनपुरी में किया गया जिसमे बिलासपुर के 14 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीत कर इसी माह होने वाले मंडलीय खेलो में जगह बनाई।
जिला कराटे परीक्षक नीरज सिंह द्वारा बताया गया की जनपद खेलो का शुभारंभ रामपुर विधायक आकाश सक्सेना व युवा कल्याण एव प्रादेशिक विकास अधिकारी भगवान दास तथा एन.पी. सिंह द्वारा किया गया। जिसमे संकल्प कराटे अकादमी बिलासपुर की बालिका वर्ग में काव्या सिंह व प्रियांशी सिंह ने अपने प्रतिद्वंती खिलाड़ियों को भारी अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता
वही बालिका वर्ग में ही रिया वर्मा,गीतिका बावा,कृतिका बावा व प्रांशी गौतम ने स्वर्ण पदक जीता।
वही बालक वर्ग में अभय सिंह,राजन,अभय पाल,फैजान अली ने स्वर्ण पदक जीत कर मंडलीय खेलो में जगह बनाई।
नीरज सिंह द्वारा बताया गया की जूडो में सबसे अधिक पदक आजाद पब्लिक स्कूल बिलासपुर व द्वितीय कॉन्वेंट एजुकेशन अकादमी के रहे। खिलाड़ियों के बिलासपुर आगमन पर कॉन्वेंट एजुकेशन अकादमी के डायरेक्टर सेज्जल नय्यर, ए.पी. एस. स्कूल की प्रधानाचार्य बलजिंदर कोर,खेल प्रभारी दलविंदर सिंह,रोहित सक्सेना अरविंद कुमार,प्रेम प्रकाश सिंह,कृष्ण कुमार संचित अग्रवाल ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते आगामी खेलो के लिए उत्साह बढ़ाया।







