गदरपुर । ई रिक्शा वाहन से टकराकर बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सकैनिया चौकी प्रभारी कपिल कंबोज ने पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर मौके पर घायल पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत मंगलवार रात्रि लगभग 9:30 बजे दूध का कारोबार करने वाला रजनीश (28) पुत्र रांझा राम निवासी ग्राम बेवक्ता थाना क्षेत्र मिलक खानम उत्तर प्रदेश, गदरपुर से अपने घर जा रहा था ग्राम मजरा शीला, आम के बाग के पास उसकी ई रिक्शा से भिड़ंत हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । वहीं ई रिक्शा वाहन छोड़कर फरार हो गया,पुलिस मामले की जांच कर रही है ।







