Spread the love


गदरपुर। थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक टकराने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। ग्राम शोका नगला केलाखेड़ा निवासी 45 वर्षीय बृजमोहन सिंह पुत्र नरोत्तम सिंह रविवार देर शाम को बाइक संख्या UP11BJ-1634 घर से गदरपुर आ रहा था। रास्ते में बलखेड़ा मोतीपुर सड़क किनारे खड़े ट्रक संख्या यूके 06पी सी 9607 से बाइक टकरा गई। ट्रक चालक ने किसी प्रकार का अवरोधक चिह्न नहीं लगाया था, जिसके चलते हादसा हुआ। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची 108 इमरजेंसी सेवा द्वारा गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घायल बृजमोहन को पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बृजमोहन को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार मृतक बृजमोहन अपने पीछे दो बेटियां, एक बेटे और पत्नी को रोते बिलखते छोड़ गया है ।

You cannot copy content of this page