उधमसिंहनगर जनपद में समान नागरिकता विधेयक को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है.. जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया उत्तराखंड सरकार द्वारा समान नागरिकता विधेयक पेश किया जा रहा है.. इसी क्रम में शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उधमसिंहनगर जनपद पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया है.. उन्होंने कहा किसी भी तरह से कोई विरोध प्रदर्शन ना करें और शांति व्यवस्था बाधित न करें इसको देखते हुए जनपद में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.. पूरे जिले मे सभी संवेदनसील क्षेत्र को पहले ही चिन्हित किया गया था अब उन क्षेत्रों मे पुलिस, पीएसी और RTC सहित खुफिया विभाग की टीम को तैनात किया गया है और किसी भी तरह से शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा.. उन्होंने कहा सरकार द्वारा जो UCC विधेयक पास किया जा रहा है वह आम जनता के पूरी तरह से हित में हैं.. अगर किसी के भी द्वारा क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।








