Spread the love


रुद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने चुनाव प्रचार के आखिर दिन प्रेस कांफ्रेंस करके ऐलान किया कि सरकार उनकी है और वह किसी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे।

सिटी क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विकास ने कहा कि वह एक सामान्य परिवार से हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें हर वार्ड में जो स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है उसके प्रति वह कृतज्ञ हैं। कहा कि लोग अफवाहों से सावधान रहें। शहर में स्मार्ट मीटर नहीं लगेंगे और इसके अलावा भी कोई ऐसा काम नहीं होने देंगे, जो जनहित में न हो।

विकास ने कहा कि यह रुद्र यानि शिव की नगरी है। देवभूमि के धार्मिक स्थलों को जाने वाले लोगों का यह प्रवेश द्वार है। इसलिए शहर की सीमाओं पर प्रवेश द्वार बनेंगे, जिसमें भगवान शिव की झलक होगी। शहर के जीर्ण मंदिरों को सुंदर बनाया जाएगा। उन्होंने शहर में यातायात का दवाब कम करने की कार्य योजना भी बताई। कहा कि वह चौकीदार के रूप में रुद्रपुर की सेवा करेंगे। नगर निगम जनता के द्वार तक पहुंचाएंगे, ताकि लोगों को नगर निगम के चक्कर न लगाने पड़े।

ललित मिगलानी
मीडिया प्रभारी

You cannot copy content of this page