
खबर पड़ताल


सितारगंज नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अंतर्गत अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां सिडकुल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक महिला अभियुक्ता को 88 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में अपर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह दानू ने अपनी टीम के साथ बंदरिया चौराहे से फायर सर्विस मार्ग पर दबिश देकर अभियुक्ता सोमा कौर पत्नी गुरदेव सिंह निवासी ग्राम सरोजा थाना नानकमत्ता (उम्र 47 वर्ष) को पकड़ा, जिसके कब्जे से नीले-स्लेटी रंग के चैनदार बैग में भरी कच्ची शराब बरामद हुई। मामले में कोतवाली सितारगंज में एफआईआर संख्या 32/2026 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि अभियुक्ता के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।








