Spread the love

  • महापौर ने ओवर हैड टैंक का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने भूरारानी क्षेत्र में अमृत योजना के अंतर्गत बनाये गये ओवर हैड टैंक का जल निगम, जल संस्थान एवं नगर निगम के अधिकारियों की टीम के निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को ओवरहैड टैंक से जल्द पेयजल सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये।

महापोर विकास शर्मा गुरूवार को अमृत योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए भूरारानी पहुंचे। उन्होंने बंद पड़े ओवर हैड टैंक का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से योजना की प्रगति से सम्बधित जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि अमृत योजना के तहत पेयजल योजना के कार्य लगभग पूरे हो गये हैं। महापौर ने भूरारानी स्थित ओवर हैड टैंक से जल्द पेयजल सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि सप्लाई शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, एक सप्ताह के भीतर घरों में पेयजल सप्लाई शुरू हो जायेगी। महापौर ने शहर के अन्य इलाकों में भी अमृत योजना से सम्बंधित कार्यों की जानकारी ली और कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

महापौर ने कहा कि अमृत योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत शहर के एक बड़े हिस्से को पेयजल आपूर्ति की जानी है। इस योजना का काम अब अंतिम चरण में है। कई बस्तियों में पेयजल लाईनें बिछाई जा चुकी है और ओवर हैड टैंकों का निर्माण भी हो चुका है। पेयजल योजना जल संस्थान को हस्तांतरित नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण इसमें कुछ विलंब हो रहा था। इसे हस्तांतरित करने के लिए वह स्वयं प्रयास कर रहे थे। इसको लेकर पिछले दिनों डीएम से भी बात हुई थी और कार्यदारी संस्था के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गयी थी। जिसके सार्थक परिणाम सामने आये है, अब योजना जल संस्थान को हस्तांतरित करने की कार्रवाई तेज हो गयी है। भूरारानी में दो चार दिन में ही पेयजल सप्लाई शुरू हो जायेगी जबकि शहर की कई अन्य बस्तियों में भी शीघ्र अमृत योजना के तहत स्वच्छ जल जल्द सप्लाई किया जायेगा।

इस दौरान महापौर के साथ अधिशासी अभियंता तरूण शर्मा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, हिमांशु शुक्ला,सुनील ठुकराल, पारस चुघ, भोला साहनी,चन्द्रप्रकाश चुघ,अक्षित छाबड़ा आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page